Friday, 10 October 2008
मेरी छाया...
हाँ, वो मेरी छाया है...
उसकी ही ऊँगली थामकर मैंने इस दुनिया को पहचाना है
वो ही मेरी परछाई है, मेरा साया है।
चाहे खुशी का लम्हा हो,
या दुःख का हो आलम,
कदम से कदम साथ उसने मेरे मिलाया है।
हाँ, वो ही मेरी परछाई है, मेरा साया है।
पर लगता है डर कभी कभी,
इस काले घने अंधेरे में,
कहीं खो न जाए यह साया,
कहीं अलग न हो जाए ये मुझसे।
पर जहाँ लगता है डर एक और इस बात से,
तोह दूसरी और,
उसके होने से यह डर कम सा होने लगता है,
और झूम उठता है मेरा मन इस बात पर,
की वो ही मेरी परछाई है,
मेरा साया है।
Thursday, 9 October 2008
अस्तित्व की खोज में...

सूख रहा है कीचड,
लगता है भोर हो गई है।
सिमट रही हैं आहटें।
साँसों की लगता है, कुछ पाने की चाहत में
नई आशाओं की किरने उमड़ रही हैं।
उमड़ रहा है एक ज्वार,मेरे अन्दर ही अन्दर।
पर लगता है इस ठण्ड में वो भी सिकुड़ जाएगा।
चाँद पैसों की चाहत में,क्या मेरा भी जीवन ख़त्म हो जाएगा?
लाचार, बेबस लाश की तरह पड़ा हूँ आज,
इस चौखट पर, कई सालों से।
पर फ़िर भी कुछ कर पाने की चाहत,
नही गई है इस दिल से।
दर्पण भी झुटला देता है जिस सच्चाई को,
उसको जी रहा हूँ मैं इतने सालों से।
क्या येही ज़िन्दगी है,जिसकी आस में,
मैं सब कुछ खो,
झोली फैलाये बैठा हूँ,
अपने ही बाप के dar पर...
Subscribe to:
Comments (Atom)